छत्तीसगढ़

बिलासपुर के गोल बाजार में भीषण आग, 4 दुकानों का लाखों का सामान खाक..

बिलासपुर। शहर के व्यस्ततम और मुख्य मार्केट माने जाने वाले गोलबाजार में अपना लॉज से सटी चार दुकानों में मंगलवार रात 11 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। लेकिन धुंआ अधिक होने के कारण टीम को दुकान के भीतर घुसने में डेढ़ घंटे लग गए। आसपास के घरों में सो रहे लोग घुटन के कारण उठकर सड़क पर आ गए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

दुकानों में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि दुकानें बिजली के खंभों से सटी हुई हैं और वायरिंग भी पुरानी है। यहां लगाए गए इनवर्टर या मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, आग बुझने के बाद पुलिस इसकी जांच करने की बात कह रही है।

घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई आग

इस दौरान पुलिस के साथ ही नगर सेना के आपदा प्रबंधन और दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत की। तीन से चार दमकल पहुंचने और पानी की बौछारें मारने के बाद आग को काबू में किया गया। लेकिन, धुंआ ज्यादा होने के कारण उन्हें आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

किन दुकानों को नुकसान

परिसर में महामाया बैग और साड़ी हाउस का सबसे ज्यादा सामान जलकर खाक हुआ है। इसके अलावा बालाजी शूज, परी कलेक्शन और मेवा स्टोर का भी बड़ा हिस्सा आग और धुएं से प्रभावित हुआ। आसपास के व्यवसायियों ने अनुमान जताया है कि नुकसान लाखों रुपये से अधिक हो सकता है, हालांकि सही आकलन के बाद ही पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी जाएगी।

गोलबाजार और सदर क्षेत्र शहर का सबसे व्यस्त मार्केट माना जाता है। यहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में आगजनी की इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की घनी आबादी और तारों के जाल के कारण कभी भी ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

Leave a Reply

Back to top button