धमतरी। कुरूद के प्रसिद्ध चंडी मंदिर समेत सात मंदिर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों ने चंडी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर समेत कुल सात मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त कर लिया गया है।
22 जून की रात चंडी मंदिर कुरूद से सोने-चांदी के आभूषण और 5,000 नगदी चोरी हुई थी। थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज जाँच शुरू की गई। साथ ही इस प्रकरण में अपराध क्रमांक 165/25, धारा 331(4), 305(घ), 111 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
एसपी के नेतृत्व में बनी टीम
एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना कुरूद, थाना कोतवाली एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारियों को शामिल किया गया। टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज खंगालना, मुखबिर सूचना और सक्रिय क्षेत्रीय खोजबीन के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंच पाई। साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया और संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की गई, जबकि थाना कुरूद एवं कोतवाली पुलिस ने मैदानी स्तर पर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने कई मंदिरों में चोरी की थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी की गई सामग्री
1 रत्नेश्वरी मंदिर धमतरी 10,500/- नगद 18.05.2025
2 श्रीराम मंदिर धमतरी 4,000/- व चांदी की चरण पादुका 29.05.2025
3 नागेश्वर मंदिर धमतरी 30,000/- नगद 06.06.2025
4 छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद 3,000/- नगद 13.06.2025
5 शिव मंदिर धमतरी 2,000/- नगद 21.06.2025
6 काली मंदिर धमतरी 1,000/- नगद 21.06.2025
7 चंडी मंदिर कुरूद सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, 5,000 नगद 22.06.2025
जब्त सामग्री
सोने का मुकुट सोने का लॉकेट चांदी की चरण पादुका (दो जोड़ी)हीरो डेस्टिनी स्कूटी (CG 19 BP 0582)नगदी 20,000/- व सिक्के 320/-टी.वी.,फ्रीज चोरी की राशि से खरीदे गए फ्रिज व टीवीजुमला कीमती लगभग 8,00,000/-लाख रूपये।
गिरफ्तार आरोपी
01 जाहिर उर्फ समीर खान 02. अफरोज खान 03. मोहम्मद मुनाफ 04. ताहिरा बानो