रायपुर
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक महिला की कोरोना वायरस से मौत की खबर आ रही है,वहीं अब कोरोना से मरने की संख्या भी कुल 35 हो गयी है. जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई. 30 वर्षीय यह महिला बलौदाबाजार की रहने वाली थी. उसे सांस लेने में तकलीफ, बुखार व अन्य बीमारी के चलते 14 जुलाई को यहां रायपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड हास्पिटल में भर्ती किया गया था और उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. उल्लेखनीय है कि बीती रात तक प्रदेश में कोरोना व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 34 लोगों की मौतें दर्ज की गई थी.