छत्तीसगढ़

CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना विस्फोट: BSF के 16 जवान सहित एक महिला सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव

रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। दुर्ग जिले में आज सुबह 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई हैं। इनमें बीएसएफ के 16 जवान संक्रमित पाए गए हैं। वहीं लक्ष्मी नगर से दो लोगों की पहचान हुई है। इनमें से एक संक्रमित महिला सब्जी विक्रेता है। इसकी खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं संक्रमित मिले बीएसएफ के 16 जवान महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 कैंप के है। सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।बता दें कि गुरुवार को सबसे ज्यादा 371 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद आज अभी तक 18 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6388 हो गया है। इनमें से 4387 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 34 लोगों की मौत हो चुकी है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1967 हो गई है।

Back to top button