छत्तीसगढ़

CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट बैठक शुरू, नई योजनाओं का हो सकता है ऐलान..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में नक्सल ऑपरेशन के मद्देनजर कुछ फैसला हो सकता है, मंत्रालय में गृहमंत्री विजय शर्मा से इस मसले पर CM साय भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं, कल यानि 1 मई को श्रम दिवस है, तो श्रमिकों के लिए भी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं।

पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को लेकर सरकार गाइडलाइन भी जारी कर सकती है। सीएम साय बैठक के बाद सरकार के कुछ अहम योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, एक दिन पहले इंटेलिजेंस चीफ तपन डेका ने बैठक में नक्सल ऑपरेशन और पहलगाम अटैक के बाद प्रदेश के हालातों पर अफसरों से बातचीत की है। और राज्य की आंतरिक स्थिति पर भी लोकल इंटेलिजेंस अधिकारियों से जानकारी ली।

श्रमिकों और किसानों के लिए सरकार नई योजना लाने की तैयारी में है। वहीं जमीन नामांतरण के लिए भी आज गाइडलाइन जारी कर सकती है। हाल ही में विष्णु सरकार ने जमीन के नामांतरण करने का नियम बदला है. ऐसे में इसे लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Back to top button