राजिम। नहर से पानी नहीं मिलने पर रबी फसल बर्बाद होने के कगार पर है। पानी छोड़ने की मांग को लेकर फिंगेश्वर क्षेत्र के किसान 5 घंटे से ज्यादा समय से ग्राम बेलर में सिंचाई विभाग के सामने धरने पर बैठे हैं। इस दौरान किसानों ने SDO को बंधक भी बना लिया है।
किसानों का कहना है कि नहर से पानी नहीं मिलने से रबी फसल बर्बाद होने की स्थिति में है। जब तक जलाशय से पानी नहीं आ जाता जब तक धरने पर बैठे रहेंगे। किसानों ने सिंचाई विभाग के SDO को गांव में ही रोक लिया है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं किसान पानी देने की मांग पर अड़े हैं।