रायगढ़। शहर के रामनिवास टॉकीज चौक पर आज एक मानवीय पहल देखने को मिली, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने राहगीरों को शीतल पेय पिलाकर सेवा और सुकून का संदेश दिया। इस दौरान मंत्री चौधरी ने कहा कि छोटी-छोटी सेवाएं दिल को सुकून देती हैं।
समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं। इस पहल से राहगीरों को गर्मी से राहत मिली और स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जनसेवा की भावना को बढ़ावा देने की अपील की और समाज में ऐसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों को अपनाने पर जोर दिया।