दुर्ग / भिलाई में दुर्ग बायपास रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी 23 वर्षीय रिचा कौशिक की मौत हो गई है.
हादसा दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है.ऋचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ राजनंदगांव बायपास रोड पर ढाबे में खाना खाने जा रही थी.तभी दुर्ग बायपास रोड पर उनकी लाल रंग की स्कोडा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस एक्सीडेंट में ऋचा गंभीर रूप से घायल हो गई.सिर पर गंभीर चोट की वजह से तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता की बेटी की मौत हो गई .