रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारी के 911 पद खाली हैं। एक सवाल के जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारी के स्वीकृत पद 5792 पद हैं, जबकि उसमें से 4881 पद कार्यरत और 911 पद खाली हैं।
उसी तरह से आरआई के 1090 पदों में से 702 पद भरे हैं, जबकि 388 पद खाली हैं। वहीं तहसीलदार के 288 पदों में से 259 पद भरे हुए हैं, जबकि 29 खाली हैं। उसी तरह से नायब तहसीलदार के 444 पदों में से 304 पद भरे हुए हैं, जबकि 140 पद खाली हैं।