छत्तीसगढ़

पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED का छापा, घोटाले से जुड़े मामले में चल रही जाँच..

भिलाई। ED छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। तलाशी परिसर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल से संबंधित हैं, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगियों का आवास भी शामिल है। ईडी को पता चला है कि चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय का प्राप्तकर्ता है, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2,161 करोड़ रुपये है जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 14 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर भी रेड पड़ी है। छापे की यह कार्रवाई शराब घोटाले के साथ जुड़ी है।  भिलाई के नेहरूनगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply

Back to top button