छत्तीसगढ़

तखतपुर में शेर का दहशत, किसान पर किया हमला..

तखतपुर। धान की फसल की रखवाली करने खेत गए किसान पर शेर ने हमला कर दिया। शेर के पंजे और दांत से किसान के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए सिम्स रेफर किया गया है। शेर की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट का है, जहां रहने वाला किसान शिव कुमार जायसवाल धान की फसल की रखवाली करने खेत गया था। इस दौरान शेर ने उस पर हमला कर दिया। हमले से बेहोश हुआ किसान होश में आने पर परिजनों को फोन के जरिए शेर के हमले की जानकारी दी।

परिजन घायल को उपचार के लिए तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। पूरे वाकये वन विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। विभाग को क्षेत्र में शेर की मौजूदगी की भनक तक नहीं है।

 

Leave a Reply

Back to top button