नई दिल्ली। हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बंपर भर्ती होने जा रही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पिछले साल विज्ञाप्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से फिर से आवेदन आमंत्रित किया है। आयोग जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में विभिन्न विषयों में असिस्टें प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोलेगा।
➡ ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 1 मार्च 2025
➡ आवेदन की अंतिम तिथि – 15 मार्च 2025
➡ आधिकारिक वेबसाइट – hpsc.gov.in
इच्छुक अभ्यर्थी HPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान फीस जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन स्वतः ही निरस्त कर दिया जाएगा।
किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जनरल श्रेणी एवं हरियाणा से बाहर के पुरुष अभ्यर्थी – ₹1000
हरियाणा के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी एवं सभी महिला वर्ग – ₹250
दिव्यांग (PH) अभ्यर्थी – निशुल्क
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन अनिवार्य।
मैट्रिक में हिंदी/संस्कृत विषय होना आवश्यक।
UGC NET/SLET/SET में से कोई एक परीक्षा पास होनी चाहिए।
न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
अधिकतम आयु – 42 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।