राज्य

कैथल से किसानों के लिए बुरी खबर सामने आ रही, जिले में टूटी माइनर, किसानों की कई एकड़ गेहूं जलमग्न

कैथल
हरियाणा के कैथल से किसानों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। पिंजुपुरा के पास कलायत माइनर टूटने से किसानों की करीब 70 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस कारण किसानों में काफी गुस्सा है।

किसानों का कहना है कि खेतों में घुटनों घुटनों तक पानी जमा होने से किसान तनाव में हैं। किसानों ने बताया कि देर रात उन्हें माइनर टूटने की जानकारी मिली, जिसके बाद खेतों में पहुंचे तो देखा कि खेतों में पानी लगा हुआ है।  किसानों का कहना है कि इन हालातों में उन्होंने अपने स्तर पर पानी रोकने का पूरा कोशिश किया गया लेकिन पानी का बहाव नही रूक पाया। किसानों का कहना है कि अगर खेतों से जल्द पानी की निकासी न कराई गई तो फसल पूरी बर्बाद हो जाएगी। किसानों का कहना है कि कुछ दिन पहले ओले और बारिश में काफी फसल खराब हुई। पीडि़त किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

दूसरी ओर नहर विभाग एसडीओ अखिल कौशिक ने बताया कि गांव शिमला के ग्रामीणों द्वारा तालाबों के लिए पानी की डिमांड की गई थी, इसलिए माइनर में पानी छोड़ा गया था। माइनर टूटने की सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। माइनर की मरम्मत कर बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button