राज्य

तेलंगाना टनल हादसा में झारखंड के 4 मजदूर अंदर फंसे

 तेलंगाना

 तेलंगाना के नागरकुरनूल में निर्माणाधीन SLBC टनल के धंसने से अंदर फंसे मजदूरों को अब तक नहीं निकाला जा सका है. टनल में फंसे मजदूरों में 4 मजदूर झारखंड के गुमला जिले के है. हादसे की सूचना मिलने पर CM हेमंत सोरेन  ने तेलंगाना सरकार से संपर्क कर मजदूरों की सुरक्षित रेस्क्यू करने की अपील की है. वहीं मजदूरों के परिजन भी इस हादसे के बाद चिंतित है. परिवार अपनों की सलामती की दुआ मांग रही है. मासूम बच्चें पिता की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहें.

टनल में फंसे चारों मजदूर झारखंड के गुमला जिले के है. संतोष साहू, अनुज साहू, जगता खेस और संदीप साहू के नाम सामने आए हैं. इस हादसे की वजह टनल में पानी का रिसाव बताया जा रहा है. मजदूरों के गृहग्राम करौंदी पंचायत के तिर्रा गांव में मजदूरों के फंसे होने की खबर पहुंची, परिजन बेहाल हो गए. संतोष साहू की पत्नी संतोषी देवी, अपनी बेटियों रीमा, राधिका और बेटे ऋषभ साहू के साथ बेसुध हैं. लोग परेशान हैं और अपनों की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.

बता दे कि टनल में यह हादसा 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में हुआ, जब श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा गिर गया. बताया जा रहा है कि इस टनल में न केवल गुमला के मजदूर, बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के श्रमिक भी फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर तैनात है और श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है.

Leave a Reply

Back to top button