राज्य

कार डीलर आरोपी ने महिला को घर में अकेला पाकर तमंचा दिखाकर किया दुष्कर्म, तीन साल तक जबरन बनाए यौन संबंध

मुरादाबाद
मुरादबाद में महिला के साथ तमंचे के दम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कार डीलर आरोपी ने महिला को घर में अकेला पाकर तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर तीन साल तक अलग-अलग होटलों में बुलाकर उसका यौन उत्पीड़न करता रहा। महिला ने डीआइजी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद मझोला पुलिस सक्रिय हुई। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मामले की जांच चल रही है।

पति ने कार खरीदने के लिए किया था संपर्क
महिला ने बताया कि वह सिविल लाइंस क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहती है। तीन साल पहले पति एक कार खरीदना चाहते थे। उन्होंने बरेली के एक डीलर से संपर्क किया। उसने कार दिखाई भी, लेकिन वह पसंद नहीं आई। उसके बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया। डीलर इस दौरान लगातार कॉल कर परेशान करता रहा। वह दूसरी कार दिखाने का दबाव बना रहा था। मना करने बाद भी वह मुरादाबाद आ गया।

महिला को अकेला पाकर दुष्कर्म
उसने मुरादाबाद आकर घर पता कर लिया। इस दौरान पति घर पर नहीं थे। उसने अपनी पहचान बताई। मैंने कहा भी कि पति घर पर नहीं हैं। ऐसे में आप बाद में आना, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। एक चाय के बहाने घर में आ गया। घर में कोई न होने का मौका पाकर उसने तमंचा दिखाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मेरे साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मुझे ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके सहारे वह मुझे लगातार धमकाता रहा। उसने कई बार शहर के अलग-अलग होटलों में मुझे तीन साल तक बुलाया। मेरे साथ इस दौरान जबरदस्ती यौन संबंध बनाए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
महिला की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी नितेश गंगवार निवासी आजाद नगर कालोनी लोधीपुर बहेडी जनपद बरेली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Back to top button