छत्तीसगढ़

रायपुर में रशियन युवती गिरफ्तार, कार से तीन युवकों को कुचला..

रायपुर। देर रात राजधानी की सड़कों पर विदेशी युवती ने जमकर हंगामा काटा। सड़क हादसे के बाद युवती ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर विवाद किया। बाद में किसी तरह से मामला शांत किया गया।

घटना राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड की है, जहां आधी रात तेज रफ्तार इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार युवकों को टक्कर मार दी। घटना में तीनों युवाओं को हालत गंभीर है।पूछताछ में पता चला है कि युवती रशिया की रहने वाली है।VIP रोड पर आधी रात तेज रफ्तार इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।तीनों युवकों को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है।कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे। दावा है कि दोनों नशे में धुत थे। कार सवार युवक पेशे से वकील बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय कार चालक की गोद में रशियन युवती बैठी थी।रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा कर पुलिसकर्मियों से झुमाझटकी की।हंगामे का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक और रशियन युवती को हिरासत में लिया है।ईधर तीनों घायल युवकों की हालत गंभीर है।तेलीबांधा थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि राशियन युवती ने स्थानीय लोगों को खूब धमकाया भी है।

Leave a Reply

Back to top button