राज्य

शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की हुई मौत

पटना
बिहार के शिवहर जिले में एक घर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के पवित्रनगर गांव में घटी। बताया जा रहा है कि दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रविशंकर हरनाही गांव निवासी धर्मवीर राय के बेटे थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कोमल रानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया। मृतक के परिवार में अगले महीने 24 फरवरी को बेटी रूपा कुमारी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इस हादसे में परिवार में मातम फैला दिया।

 

Leave a Reply

Back to top button