राज्य

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों को चैलेंज दिया, लागू करके दिखाएं

चंडीगढ़
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों को चैलेंज दिया है। उनका कहना है कि यदि गैर-भाजपा शासित राज्यों की सरकारों में हिम्मत है तो वह 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करें, जिसे हरियाणा सरकार ने लागू किया है। उन्होंने कहा कि हम राज्य में किसानों द्वारा पैदा की जाने वाली सभी 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। किसी अन्य राज्य में ऐसा नहीं हो रहा है। यदि विपक्षी दल किसान हितैषी हैं तो फिर ऐसा फैसला लागू करके दिखा दें। उन्होंने इंदरी में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने पहले ही 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब मैं हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक और तेलंगाना की सरकारों को भी ऐसा फैसला करने की चुनौती देता हूं।'

जोरदार ठंड और हल्की बारिश के बीच भी लोगों की मौजूदगी पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह जनता का विश्वास है, जो हमारी सरकार ने कायम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में भी इतने लोगों का आना बताता है कि लोगों का सरकार पर कितना यकीन है। बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी दोहराती रही है कि हम किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर लगातार खरीद रहे हैं और इसके लिए हमेशा तैयार हैं। हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाए जाने की मांग पर उसने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। फिलहाल सरकार की किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ इस मसले पर भी बात चल रही है और कई राउंड का मंथन हो चुका है।

नायब सिंह सैनी ने इस कार्य़क्रम में कांग्रेस नेता करण दलाल की ओर से ईवीएम के सवाल पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'पब्लिक ने करण दलाल को पूरी तरह खारिज कर दिया है। वह उन सीटों के लिए कॉमेंट नहीं करते, जहां कांग्रेस जीत गई है। कांग्रेस के लोगों ने तो पहले ही अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन जनता ने उनके सारे इरादों पर ही पानी फेर दिया।' इस कार्यक्रम में इंदरी के विधायक राम कुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद समेत कई नेता मौजूद थे। बता दें कि भाजपा को हरियाणा में कुल 48 सीटों पर जीत मिली थी और उसने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है। इस बार उसने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है।

Leave a Reply

Back to top button