क्राइमछत्तीसगढ़

एसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर टीआई समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच..

बिलासपुर

एसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर टीआई समेत 6पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। आदतन बदमाश और नशेड़ी नशे की हालत में थाने में गाली-गालौज कर जमकर हंगामा करने लगा। वो अपने किसी परिचित से जाकर थाना प्रभारी को फोन कराने की धौंस भी दिखाने लगा। वो काफी देर तक थाने में हंगामा किया। इस बीच पुलिसकर्मी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाना प्रभारी रजनीश सिंह, आरक्षक नंदकुमार यादव अजय भारद्वाज, घनश्याम राठौर, दुर्गेश प्रजापति और राकेश आनंद को लाइन अटैच किया है। हालांकि, पुलिस की जांच में पता चला है कि थाने पहुंचा घायल युवक आदतन बदमाश और नशेड़ी है।

Leave a Reply

Back to top button