रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाला के साथ ही आबकाारी और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों को अब अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया जाएगा। रायपुर में ईडी की स्पेशल कोर्ट ने यह आदेश दिया है। ईडी के इस आदेश में प्रदेश में हुए कोयला घोटाला,आबकारी घोटाला और कस्टम मिलिंग घोटाला के आरोपी शामिल हैं। स्पेशल कोर्ट के आदेश के मुताबिक शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल..तो वहीं एपी त्रिपाठी और कोल घोटाले के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल में शिफ्ट किया जायेगा।
गौरतलब हैं कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कोयला घोटाला के साथ ही आबकारी और कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच आज भी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इन घोटाले में शामिल आईएएस अधिकारी सहित कारोबारियों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच कर रही है। इन सारे मामलों में रायपुर जेल में बंद आरोपियों को अब प्रदेश के अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की स्पेशल कोर्ट ने इस आशय से आदेश जारी किया है।