बिलासपुर। रेलवे कामकाज के हिसाब से रायगढ़ सेक्शन में इस सप्ताह महत्वपूर्ण काम होने हैं। भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन में चौथी लाइन की कनेक्टिविटी होगी। खरसिया और रायगढ़ सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन में विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। लिहाजा रायगढ़-बिलासपुर और बीआर तथा टाटानगर-इतवारी व टाटानगर-बिलासपुर 10 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा कुछ अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा। गोंडवाना एक्सप्रेस भी रायगढ़ नहीं आएगी। यह ट्रेन बिलासपुर तक ही चलेगी।
मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है। यह रूट पूरे क्षेत्र को ईस्ट इंडिया से जोड़ता है। इस रूट में नई लाइन का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे का दावा है कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नई यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा। यात्री ट्रेनों को समय पर चलाया जा सकेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी व चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इन ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलेगी
10 से 27 सितंबर तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल।
10 से 27 सितंबर तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस।