नेशनल

Plane Crash: यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 62 लोगों की मौत..

ब्राजील। ब्राजील के साओ पाओलो में यात्रियों को लेकर जा रही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस विमान हादसे में 62 लोगों है। इस विमान में 62 लोग सवार थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान आसमान से बहुत तेजी से नीचे आ रहा है और फिर अचानक धरती से टकराने के बाद जोरदार धमाका होता है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन वोएपास का हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एयरलाइन के एक बयान के अनुसार दुर्घटना के समय इस फ्लाइट में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। यह हवाई हादसा रिहायशी इलाके में हुआ है। फ्लाइट राडार-24 के आंकड़ों के अनुसार वोएपास विमान कास्केवेल से रवाना हुआ था और साओ पाओलो के रास्ते पर था। जब स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से कुछ देर पहले उसका अचानक सिग्नल गायब हो गया। विमान में सवार लोगों की वर्तमान स्थिति और दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Back to top button