छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर नगर निगम के 5 जोन आयुक्त बदले..सूची देखिए ..

रायपुर
नगर निगम रायपुर के 5 जोन आयुक्त बदले गए है जोन 3 के आयुक्त राकेश शर्मा को जोन 10  का प्रभार दिया गया इसी तरह जोन 3 से श्रीमती प्रीति सिंह को जॉन क्रमांक 7 का जोन आयुक्त बनाया गया है  ए के हालदार को जोन 8 का जोन आयुक्त रायपुर नगर निगम जोन 4 में अरुण धुव को जोन आयुक्त बनाया गया है जसदेव बाबरा को जोन 3 का नया जोन आयुक्त बनाया गया है वही रमेश जायसवाल जोन क्रमांक 6 से जोन 10 के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है सूची देखे।

Leave a Reply

Back to top button