छत्तीसगढ़

CG- AIIMS अस्पताल में मरीज ने मचाया उत्पात.. ASI और आरक्षक को चाकू मारकर किया घायल..

रायपुर। राजधानी रायपुर के AIIMS से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एम्स अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह ने अस्पताल से बाहर भागकर सड़क पर जमकर मचाया उत्पात माचाया। युवक के हाथ में चाकू लेकर सड़क में लोगो को डराता रहा। लोगो की सूचना के बाद आमानाका पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस उसे पकड़ने लगी तो उसने ASI और आरक्षक को चाकू मारकर घायल कर दिया। यह मामला आमानाका थाना इलाके का है।

पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश शाह उम्र 25 वर्ष जो मानसिक रोगी है, बीरगांव उरला का निवासी है उसके पिता और परिजनों ने इलाज के लिए एम्स अस्पता लेकर आये थे। मानसिक रोगी व्यक्ति उनके नियंत्रण से बाहर होकर अस्पताल परिसर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाकर अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को डराने लगा। जिससे अस्पताल परिसर में हडकंप मंच गया । मानसिक रोगी ओमप्रकाश काफी उपद्रव करने लगा जिसके कारण अस्पताल में अफरा तफरी मच गया तथा लोग डरकर भागने लगे।

मानसिक रोगी के हाथ में चाकू था ऐसे में वह गंभीर अपराध घटित सकता था, मौके पर पहुंचे ASI सुरेश मिश्रा एवं आरक्षक भारतेन्दु साहू व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना घेराबंदी कर चाकू छीनने का प्रयास करने लगे तभी मानसिक रोगी ओमप्रकाश ने सुरेश मिश्रा और भारतेन्दु साहू को जख्मी कर लहुलूहान कर दिया गया, उसके बाद भी मानसिक रोगी को पकड़कर नियंत्रित किया गया। उसे पकड़कर इलाज के लिये एम्स अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराया।

Leave a Reply

Back to top button