छत्तीसगढ़

CG- डैम में डूबने से दो बच्चियों की मौत..नहाने के दौरान हुआ हादसा..

धमतर। डैम में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां एक ही परिवार की थी। इस घटना के बाद से पुरे गांव में मातम है। मृत बालिकाओं का नाम ओमलता यादव और दीपाली यादव हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना अर्जुनी थाना इलाके के पीपरछेड़ी गांव की है। जहां ओमलता यादव अपने बुआ के घर गर्मी छुट्टी मनाने आई थी। आज सुबह अपने बुआ की बेटी के साथ नहाने गई थी। उसी दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button