रायपुर
छत्तीसगढ़ में जेल में बंद महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले मामले के आरोपियों से जेल में ACB की टीम द्वारा पूछताछ की गई है। इसके लिए रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने अनुमति दी है। एसीबी शुक्रवार सुबह से ही जेल में पूछताछ कर रही है। कोर्ट की ओर से 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच पूछताछ की अनुमति दी गई है।
महादेव सट्टा ऐप केस में EOW (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने ED की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों पर FIR दर्ज की है। इसमें ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कई अज्ञात पुलिस अफसर और कारोबारियों के नाम भी शामिल हैं।
केंद्रीय जेल में बंद शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाला मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ की जाएगी।