रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी की टीम ने छापा मारा है। इसी तरह प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शुमार चौहान बिल्डर के घर एवं अन्य ठिकानों सहित राज्य के चार शहरों में आयकर विभाग के द्वारा छापा मारा गया है ।
कार्यवाही में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सर्कल के सैकड़ो आयकर के अधिकारी शामिल हैं। सुबह से ही आयकर के अधिकारियों ने निर्धारित स्थलों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
भिलाई रायपुर एवं राजनंदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है। करीब दो सौ अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी टीम ने इन्हें घेरा है।
भिलाई एवं रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबी के घरों पर आयकर विभाग के द्वारा जांच की जा रही है संभावना है कि इन मंत्रियों का रुपया इन करीबियों के घर पर लगा हुआ है। फिलहाल जांच प्रारंभिक स्तर पर है शाम तक और भी अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
इसी तरह भिलाई में लोक सभा चुनाव के पूर्व दुर्ग पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनो से भारी मात्रा मे नगदी रकम 2,64,00,000/- (दो करोड चौसठ लाख) रूपये जप्त की गई है । दुर्ग पुलिस द्वारा आयकर विभाग को पृथक से सूचना भेजी गई है। थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही की है ।