बीजापुर। नेशनल हाईवे पर एक किराना दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। इस घटना में दुकान की मालकिन महिला जिंदा जल गई। घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची हुई है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला नेलसनार थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ग्राम की है।
जानकारी के मुताबिक, नेलसनार की रहने वाली एक महिला सुबह अपनी दुकान गई हुई थी। दुकान खोलने के बाद अंदर ही कुछ काम कर रही थी। इसी बीच अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि महिला को बचने का मौका नहीं मिला और पल भर में वो जिंदा जलकर राख हो गई।