धमतरी। भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में मृतक के 2 सगे भाइयों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि यह सभी 8 आरोपी मकान खाली कराने और सुपारी किलिंग का काम करते हैं। यह कांपा पंडरी के निवासी बताए जा रहे हैं।इन आठ आरोपियों शेख नादिम, समीर बाग, रिखी राम, मोहम्मद अब्दुल माजीर खान,सुनील वर्मा, जलधर बाग,नुहरूददीन, मनीष वर्मा को धमतरी पुलिस ने रायपुर के कांपा पंडरी से गिरफ्तार है।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल 3 एसयूवी और 8 मोबाइल फोन समेत सुपारी में दी गई 70 हजार रुपये जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई हेम गिरी और हेमेंद्र गिरी ने रायपुर के गुंडों को 1 लाख की सुपारी दी थी और अपने बड़े भाई चंद्रशेखर गिरी के हाथ पैर तोड़ने का सौदा किया था। इसी सुपारी की शर्तें पूरी करने के लिए भाजपा नेता पर हमला किया गया था. लेकिन हमले में भाजपा नेता की मौत हो गई।