छत्तीसगढ़

CG NEWS: इंजीनियर वर्क शॉप में लोहे से भरा रैक गिरा.. 2 लोगों की मौत..

जगदलपुर: वैष्णवी इंजीनियर वर्क शॉप में अचानक लोहे से भरा रैक गिर गया. इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे से वर्क शॉप में हड़कंप मच गया.यह मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदम रोड में स्थित वैष्णवी इंजीनियर वर्क शॉप में लोहे से भरा रैक गिर गया. इसके चपेट में दो लोग आए. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और घायल ने हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Back to top button