रायपुर: राजधानी में चाय दुकान संचालक के साथ जमकर मारपीट करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे कि तलाश जारी है. बता दें कि बीती देर रात दो बदमाशों ने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसमें दुकानदार को गंभीर चोटें आई है. घायल का इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया था. यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
आरोपी सिर झुकाए लोगों के बीच पीड़ित बुजुर्ग के सामने हाथ जोड़ते दिखाई दिया और रोते हुए अपने किये की माफी मांगते हुए दिखा। साथ ही पुलिस की मौजूदगी में अपराध नहीं करने की आरोपी ने कसम भी खाई। आरोपी और उसके साथी के खिलाफ़ थाना कबीर नगर में 294,506,324, 307, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश यादव निवासी कबीर नगर है।
कुशालपुर ब्रिज के पास रेडियंट हाॅस्पिटल है। वहीं पर पीड़ित भुवनेश्वर साहू की चाय की दुकान है। बीती रात दो युवक बाइक पर आये और बुजुर्ग से एक सिगरेट लिया। दुकानदार ने जब दोनों युवकों से सिगरेट के पैसे मांगे तो दोनों युवक आक्रोशित हो गये और दुकानदार भुवनेश्वर की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने बुजुर्ग को लात-घूंसे से पिटते हुए नाली में फेंकने की कोशिश भी की। घटना के बाद पीड़ित को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाने में FIR दर्ज कर मामले की जांच करते हुए एक आरोपी रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया।