छत्तीसगढ़छापाब्रेकिंग

CG: लेबर कमिश्नर ऑफिस और जीएसटी भवन में छापा.. ईडी की कार्यवाही से अधिकारी, कर्मचारी में खलबली..

रायपुर

छत्तीसगढ़ में ED ने नवा रायपुर के संचालनालय भवन स्थित श्रम आयुक्त कार्यालय और GST भवन में छापा डाली है। ED की टीम वहां रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज खंगाल रही है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ED की एक टीम ने नया रायपुर के कैपिटल कॉम्पलेक्स स्थित इंद्रावती भवन में दोपहर को दस्तक दी। सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंचे ED के अधिकारी सीधे श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। उस समय वहां एक बैठक चल रही थी। ED ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने आने की सूचना दी उसके बाद कार्यालय में किसी का आना-जाना रोक दिया गया। कार्यालय के बाहर गलियारे में सीआरपीएफ के जवान खड़े हो कर ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है, कम्प्यूटर का डाटा भी देखा जा रहा है।

ED की एक दूसरी टीम नया रायपुर में ही स्थित GST भवन पहुंची है। इसकी तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालयों को तलाशी की जद में लिया गया है। बताया जा रहा है, वहां भी सीआरपीएफ के जवानों ने कर्मचारियों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। ED के अफसरों ने वहां कुछ दस्तावेज मांगे हैं। उनको देखा जा रहा है, उसके अलावा कम्प्यूटर और फोन भी चेक करने का सिलसिला जारी है।

Back to top button