रायपुर
राज्य सरकार ने शुक्रवार की आईपीएस और आईएएस अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया। बिलासपुर एसएसपी पारूल माथुर को उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायुपर, कोरबा एसपी संतोष सिंह को बिलासपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गयी हैं, वही जीपीएम के तेज तर्रार यू.उदय किरण को कोरबा का एसपी बनाया गया हैं। रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा को राजनांदगांव एसपी और दंतेवाड़ा एएसपी रहे IPS योगेश कुमार पटेल को जीपीएम के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं।आईपीएस यू.उदय किरण और संतोष सिंह को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। तेज तर्रार आईपीएस उदय किरण पहले भी प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर कोरबा में एडिशनल एसपी के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं कोरबा एसपी संतोष सिंह को न्यायधानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर राज्य सरकार ने बिगड़ते कानून व्यवस्था पर नकेल कसने की कमान सौंपी हैं।