दुर्ग भिलाई
भिलाई में बाइक पर लड़की को बिठाकर अश्लील हरकत करने वाले प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ लिया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने मौके पर ही युवक को जमकर फटकार लगाई। एसपी ने फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत से समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा? सड़को से बच्चे महिलाएं, बुजुर्ग सभी गुजरते हैं। सभी ये देख रहे थे, बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अच्छे घर से हो, ऐसी हरकत करने में तुम्हें थोड़ी भी शर्म नहीं आई।प्रेमी बोला-गर्लफ्रेंड के Ex. बॉयफ्रेंड को जलाना था। पकड़े गए लडके के खिलाफ 279 धारा के तहत कार्यवाही की गई।