रायपुर
रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। टिकरापारा इलाके में एक कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। घटना में दो अन्य घायल है, जिन्हें उपचार के लिए एम्स भेजा गया है।
घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के शुभम के मार्ट के पास कबाड़ी दुकान की है। घटना की सूचना पर टिकरापारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गयी है। घटना के बाद कबाड़ी संचालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।