बिलासपुर
पेट्रोल पंप में गोली चलाने वाले बदमाशों की जानकारी देने वालों के लिए SSP पारुल माथुर ने पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। वहीं, SSP पारुल माथुर ने आरोपियों की तलाश के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाई है। कोटा थाना क्षेत्र के लोरमी रोड स्थित पेट्रोल पंप में तीन बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था।
मंगलवार की रात लखोदना और चंगोरी के बीच पुष्कर पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने बाइक सवार तीन युवक पहुंचे थे। इस दौरान हड़बड़ी में एक युवक ने हाथ में रखे कट्टे से जमीन में फायरिंग कर दिया, जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी दहशत में आ गए। युवक ने कट्टे से दूसरी गोली लोड करने का प्रयास किया। लेकिन, दूसरा राउंड लोड नहीं कर सका। इस बीच पकड़े जाने के डर से युवक बाइक लेकर फरार हो गए। इस घटना के दूसरे दिन SSP पारुल माथुर घटनास्थल पहुंची, जहां उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आसपास के ग्रामीणों से जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बदमाशों की तलाश के लिए 15 सदस्यी टीम का गठन भी किया है।
पेट्रोल पंप में लूट के प्रयास के मामले में पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले में SSP पारुल माथुर ने बदमाशों की सूचना देने वालों के लिए पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की है।