बिलासपुर
सेंट्रल जेल के सामने तलवार लहराकर वीडियो बनाने वाले तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़के शहर के तालापारा मसानगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. लड़कों का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
आज सुबह से सोशल मीडिया पर सेंट्रल जेल के सामने तलवार लहराते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमे मोहम्मद सोहेल खान (24),साकिर खान(20), मोहम्मद समीर रजा (24) है। तीनो पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।