छत्तीसगढ़

मनी लांड्रिंग के केस में फंसे IAS समीर विश्नोई को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड..

रायपुर

मनी लांड्रिंग के केस में फंसे आईएएस समीर विश्नोई को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। अब से थोड़ी देर पहले ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आईएएस की सिविल लिस्ट में यह अपडेट किया गया है। इसके अनुसार विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था। इस बीच सिविल लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया था।

जानकारी के अनुसार, समीर विश्नोई के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा था, जिसमें 47 लाख नगद के साथ ज्वेलरी जब्त की गई थी। ईडी ने दो बार में 14 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया था।

 

Back to top button