छत्तीसगढ़

CG- तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से जीजा-साले की मौत..महिला गंभीर रूप से घायल..

बिलासपुर

जिले में बाइक सवार महिला, उसके पति और भाई को सामने से आ रही बाइक ने जबरदस्त ठोकर मार दी. इस हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई. वहीं महिला की हालत गंभीर है. महिला को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा मस्तुरी के किसान परसदा के पास हुआ. मस्तुरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार, एरमसाही निवासी सूरज पटेल की पत्नी शिव कुमारी पटेल की तबियत खराब थी तो वह अपने साले श्याम कुमार पटेल के साथ पत्नी का इलाज कराने शहर आए थे. डाॅक्टर से जांच कराने के बाद वे तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे, तो किसान परसदा के पास सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी. सूरज पटेल व श्याम सुंदर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शिवकुमारी व अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

Back to top button