छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग: बहुचर्चित विराट अपहरण कांड में आरोपी रिश्तेदार समेत 4 लोगों को आजीवन कारावास..

बिलासपुर

बिलासपुर 20 नवंबर 2019 को भाजपा कार्यालय के पास से 6 साल के मासूम को अगवा कर लिया गया था. अपहरण की स्क्रिप्ट लिखने वाली बच्चे की बड़ी मम्मी और 4 लोग इसमें शामिल थे.

आपको  बता दें कि 21 अप्रैल को भाजपा कार्यालय के सामने गली से 6 साल के बच्चे अपहरण हुआ था. बच्चे को बिलासपुर के जरहाभाटा इलाके से पुलिस ने बरामद किया गया था. फिर इस मामले में पुलिस ने विराट की बड़ी मां को गिरफ्तार किया था. अपहरण कांड की मास्टर माइंट नीता सराफ ही थी. नीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रचि थी. पुलिस ने अपहरण का कारण 6 करोड़ रुपये की फिरौती बताया था.

विराट अपहरण कांड में आज न्यायाधीश फर्स्ट एडीजे सुनील कुमार जयसवाल की कोर्ट में यह मामला सुनवाई किया गया था. जिसमें आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा का एलान हो गया है

Back to top button