भिलाई
तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं तीसरा युवक का उपचार अस्पताल में जारी है। पेट्रोल पंप के आसपास के लोगों ने घटना को देख स्मृति नगर पुलिस को जानकारी देने के बाद पेट्रोलिंग की टीम पहुंची। मौके पर पहुंती पुलिस ने शव का शिनाख्त कर परिजनों को घटना की सूचना दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात 11.30 बजे बाइक सीजी 07 बीपी 4271 में तीन युवक खुर्सीपार निवासी तरुण पाण्डेय , हिमांशु कुमार और पांडातराई कबीरधाम सूरज कुमार साहू सवार थे। रानी आवंतीबाई चौक कोहका के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पास बने डिवाइडर से बाइक टकरा गई। घटना में तरुण की मौके पर और सूरज का अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हिमांशु का उपचार अस्पताल में जारी है।