रायपुर
छत्तीसगढ़ में IT की टीम ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रही है. अम्बिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही आईटी की टीम अधिकारी के घर पहुंची हुई है। सरकारी आवास के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात है। साथ ही आईटी के अधिकारी कर्मचारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास के अंदर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है, कि जगदलपुर में माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के किराए के मकान पर आईटी की टीम पहुंची हुई है। ये कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर नाग के छत्रपति शिवाजी वार्ड स्थित घर और अन्य ठिकानों पर जारी है। आईटी की टीम अम्बिकापुर और जगदलपुर में दबिश देकर अधिकारियों के पास से मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है।