बिलासपुर
सीपत क्षेत्र के सेलर में शुक्रवार की शाम चार साल का बालक लापता हो गया। स्वजन रातभर उसकी तलाश करते रहे। शनिवार की सुबह बच्चे का शव घर के बाहर गली में पड़ा था। उसके गले में रस्सी के निशान हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या की है। घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण और सीपत पुलिस की टीम पहुंच गई है। मौके पर डाग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस गांव में पूछताछ कर हत्यारों की तलाश कर रही है सीपत थाना क्षेत्र के किसान मदन सुरजे का चार वर्षीय बेटा शौर्य सुरजे कल शाम चार बजे घर के सामने खेल रहा था। जब वह दो तीन घण्टो बाद भी वापस नही लौटा तो घर वालो ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने रात भर उसकी गांव में तलाश की। तड़के सुबह चार बजे बच्चे की लाश घर के सामने गली में मिली। बच्चे के गले मे रस्सी के निशान है। तब जाकर परिजनों ने सीपत पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा,सीएसपी स्नेहिल साहू फोरेंसिक टीम के डॉक्टर विश्वास व डॉग स्कवायड को लेकर सेलर गांव पहुँचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घर वालो से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटा रहे हैं। पूछताछ में परिजनों ने किसी भी किस्म की फिरौती की मांग होने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका मान कर गांव में पूछताछ व जांच में जुटी है।