एंटरटेनमेंट

गैंगस्टर लॉरेंस की कोर्ट में पेशी..पुलिस रिमांड 5 दिन बढ़ी.. सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब के हथियारों की बड़ी खेप मौजूद..

पंजाब

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का पुलिस रिमांड 5 दिन बढ़ गया है. लॉरेंस बिश्नोई अब 27 जून तक पुलिस रिमांड में रहेगा  रिमांड मिलने के बाद पंजाब पुलिस उसे मानसा से   खरड़ स्थित क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) स्टाफ के दफ्तर ले आई. पुलिस ने कोर्ट में दलील कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों की जांच और पूछताछ से पता चला है कि सीमा पार से कुछ तत्वों ने निशानेबाजों को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराया था. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक की हत्या में शामिल दो मुख्य निशानेबाजों प्रियव्रत उर्फ फौजी और कशिश उर्फ कुलदीप को गिरफ्तार किया था. आरोपी प्रियव्रत गैंगस्टर्स के मॉड्यूल का मुखिया था और शूटरों की टीम का नेतृत्व करता था  पाकिस्तान की आईएसआई को पंजाब स्थित अपराधियों और गैंगस्टरों को ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने में बार-बार जिम्मेदार पाया गया है. एसआईटी का गठन पंजाब के डीजीपी वीके भावरा को आतंकवादियों और गैंगस्टरों के गठबंधन के इस पहलू को देखने के लिए भी कहा गया है.आतंकवादी और गैंगस्टर इस समय एएन-94, असॉल्ट राइफल, सी-30 पिस्टल, बेरेटा पिस्टल, जीलॉक 17 और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 9 मई को पंजाब के मोहाली में रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड ब्लास्ट में भी पुलिस ने इसमें शामिल 6 संदिग्धों आतंकियों को गिरफ्तार किया था. आधिकारिक तौर पर पता चला कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर किए गए हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल शामिल था.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जानकारी दी  कि गिरफ्तार निशानेबाजों के इशारे पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के साथ 8 हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड बरामद किए हैं. एचई ग्रेनेड, ग्रेनेड लॉन्चर के साथ उपयोग के लिए डिजाइन किए गए . बरामद ग्रेनेड लॉन्चर को एके-47 असॉल्ट राइफल्स पर लगाया जा सकता है. पुलिस को ग्रेनेड के अलावा 9 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 राउंड के साथ एक असॉल्ट राइफल, 30 बोर की 3 अत्याधुनिक स्टार पिस्टल, 7.62 एमएम की स्टार पिस्टल के 36 राउंड और एके सीरीज असॉल्ट राइफल का हिस्सा भी मिला है.पंजाबी भाषा के सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई 6 हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहरके गांव में 30 से अधिक गोलियां चलाईं. सिद्धू मूसेवाला अपनी महिंद्रा थार एसयूवी की ड्राइविंग सीट पर खून से लथपथ पाए  जबकि कार में सवार दो और लोग, सिद्धू के दोस्त, गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को भी गोली लगी .

Back to top button