छत्तीसगढ़

CG :घूस लेते केमरे में कैद हुए पटवारी.. SDM ने जांच में मामला सही पाया, पटवारी सस्पेंड..

जांजगीर

अपने कार्यालय में घूस लेते केमरे में कैद हुए पटवारी को  आज सस्पेंड कर दिया गया है.पटवारी देवेंद्र साहू का पैसा लेते वीडियो वायरल हुआ था पामगढ़ के SDM के जांच में मामला सही पाया गया था.

पामगढ़ तहसील के कोड़ाभाट के भुईगांव में पदस्थ  पटवारी को पामगढ़ मुख्यालय के कानूनगो शाखा में अटैच किया गया है। वहीं भुईगांव कोड़ाभाट के लिए रविकांत साहू को निर्देशित किया गया है।  एक किसान अपने जमीन संबंधी कार्य के लिए जब पटवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने रूपए की मांग की। बिना पैसे के पटवारी काम करने को तैयार नहीं था, लिहाजा पटवारी को पैसा देना पड़ा, मगर पटवारी को पता नही था कि रूपए देते हुए किसान ने चुपके से उनका वीडियो भी मोबाइल से बना रहा ।

Back to top button