छत्तीसगढ़रायपुर

CG गवर्नर का ट्विटर हैंडल हुआ हैक••ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई बार ट्वीट•• अब पासवर्ड बदल कर किया बहाल,साईबर सेल कर रहीं जांच पड़ताल ••

रायपुर

राज्यपाल अनुसुइया उइके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया। इसकी सूचना तब मिली जब  गवर्नर अनुसुइया उइके के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई बार ट्वीट किया गया। इस दौरान उनके हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर 17 बार पोस्ट किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्यपाल उइके का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिए गया था। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हैक होने के कुछ मिनटों बाद उनके ट्वीटर अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया।

बता दें आज एलन मस्क ने एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा हुआ था कि ‘क्रिप्टोकरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है और हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशाजनक है। em4crypt.com (लिंक) आओ सब मिलकर इसका समर्थन करें।’ एलन मस्क के इस पोस्ट को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ के गवर्नर के आधिकारिक हैंडल से एक जवाब पोस्ट किया गया। उसमें लिखा गया कि ‘यह एक बड़ा समाचार है।’ इसके बाद लगभग आधे घंटे तक यही पोस्ट लगातार घुमा-फिरा कर किया गया। लगातार 15 बार ये पोस्ट करने के बाद लिखा गया कि ‘यह एक बड़ा दिन है।’

वही राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए हैक हो गया था, उस अकाउंट का पासवर्ड बदल कर बहाल कर लिया गया है। साईबर सेल में इस संबंध में सूचना दी जा रही है।

Back to top button