रायपुर
ACB और EOW द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज रिश्वतखोर पटवारी और उसके भाई को ACB की टीम ने रकम बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोड़तरा तहसील लोरमी के किसान संतोष जायसवाल EOW द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी कि, पटवारी एनएस मरावी द्वारा किसान किताब बनाने के नाम पर 6 हजार की रिश्वत मांगी गई है। 3 हजार पटवारी को नगद दिया गया है, जिसका वीडियो भी पीड़ित ने रिकॉर्ड किया है।
इस शिकायत और वीडियो के बाद ACB EOW के निदेशक आरिफ शेख के निर्देशन में एसपी EOW पंकज चंद्रा के मार्गदर्शन में एएसपी अमृता सोरी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बिलासपुर EOW की टीम के साथ 6 मई को लोरमी से पटवारी एनएस मरावी और उसके सहयोगी भाई वेदराम को गिरफ्तार किया गया।