रायपुर
राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में हुई डकैती की घटना के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीआई संजीव मिश्रा को हटा दिया है। विधानसभा टीआई अमित बेरिया को टिकरापारा थानेदार बनाया है।
विगत दिनों टिकरापारा थाने में छह से सात डकैतों ने देवपुरी इलाके के सांई वाटिका में रविवार की रात घर के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की थी। इस घटना के बाद वहां कॉलोनी के रहवासियों ने टिकरापारा थाने के पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाया था। इस मामले पर एसएसपी ने तत्काल आदेश जारी कर थानेदार को बदल दिया है।