रायपुर
रायपुर के मेकाहारा के सामने बने स्काय वाक पर अजीबो गरीब घटना देखने को मिली,आज एक अज्ञात व्यक्ति किसी तरह स्काय वाक पर चढ़ कर हंगामे कर रहा था पूरी पुलिस टीम उन्हें बचाने में लगी थी पर वह सुनने को तैयार ही नही था तरह तरह के प्रलोभन में बाद भी उनकी मंसा जानने की कोशिश भी की गई पर नशे में धुत वह व्यक्ति सुनने को तैयार ही नही था पता चलने पर क्षेत्र में विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा स्वयं अपने स्कूटी से घटना स्थल पर पहुचे और उस व्यक्ति को बार बार नीचे आने का आग्रह किया पर वह सुनने को तैयार नही था जुनेजा जी ने फायर ब्रिगेड की को फोन कर रेस्क्यू टीम को सूचित किया तत्काल रेस्क्यू टीम पहुच कर युवक को अपने झांसे में लेने की कोशिश कर रहे थे वह युवक स्काई वाक ओर एक छोर से दूसरे छोर भागे जा रहा था श्री जुनेजा जी एवम पुलिस की टीम को छकाती रही वह व्यक्ति नशे में धुत स्काई वाक पर उल्टी पैर पर लटक गया और उतारने को तैयार नही था अतएव नीचे कंबल डालकर उस व्यक्ति को बचाया जा सका ।