रायपुर
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की संयुक्त टीम जिसमे एम् पी जबलपुर की टीम ने अलग-अलग जिलों में एक साथ कई प्रतिस्थान पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार, फैक्ट्री संचालक के ऑफिस, घर पर छापेमार कार्रवाई की है, आईटी की टीम बुधवार सुबह दुर्ग के ठेकेदार एनसी नाहर सहित भिलाई के विनोद जैन व कवर्धा में कांग्रेस नेता व क्रेडा के सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल के घर पहुंची। एनसी नाहर दुर्ग में तो कन्हैया अग्रवाल कवर्धा का बड़ा नाम हैं। खबर लिखे जाने तक आईटी की कार्रवाई चल रही है। दोनों ही जगह मकानों को सील कर दिया गया है। किसी को भी बाहर से अंदर और अंदर से बाहर नहीं जाने दिया जा राह है।
कवर्धा में कारोबारी कन्हैया अग्रवाल और जशपुर के कांट्रेक्टर विनोद जैन के रायपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई है।
कन्हैया अग्रवाल के शंकर नगर इलाके अशोका रतन स्थित मकान और पंडरी के होटल पुनीत स्थित दफ्तर में इनकम टैक्स के अफसर पहुंचे हैं। विनोद जैन के हीरापुर स्थित कुछ फैक्ट्री में भी अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं।
आईटी डिपार्टमेंट की कई टीमें सुबह-सुबह 5 बजे एक साथ कवर्धा में कन्हैयालाल अग्रवाल, दुर्ग जितेंद्र नगर में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार एनसी नाहर और नेहरू नगर के विनोद जैन के यहां पहुंची। आईटी की रेड पड़ने की जानकारी होने से यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह टीम दिल्ली से डायरेक्ट आई है। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं दी गई। सभी जगह आईटी के अधिकारी लेन-देन व अन्य कागजात को खंगाल रहे हैं। दुर्ग के जितेंद्र नगर निवासी एनसी नाहर पीडब्ल्यूडी के बड़े ठेकेदार हैं और दुर्ग की स्वरूप टॉकीज के मालिक भी हैं। आईटी के अधिकारी नाहर के ठेकों और उनके टर्नओवर के साथ ही अन्य चल अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।
कवर्धा के कन्हैयालाल अग्रवाल व्यापारी के साथ ही ठेकेदार भी हैं। उनके दुर्ग जिले में कई ठेके चल रहे हैं। 45 करोड़ की लागत से बनाई जा रही दुर्ग-पाटन रोड का निर्माण भी कन्हैयालाल अग्रवाल की फर्म करवा रही है।